“परशुराम अवतरण दिवस” पर कही गई सर्व समाज के उत्थान की बात

रिपोर्टर आलोक शर्मा आंवला । ग्राम मनौना में हुये परशुराम अवतरण दिवस पर सभी वक्ताओ ने सर्व समाज के उत्थान की बात कही । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट अवनीश तिवारी ,ब्राह्मण महासभा के मंडल अध्यक्ष नितिन महाराज , इंजीनियर अतुल पाराशरी , ने कहा कि समाज में द्वेष भावना से कार्य नहीं होना चाहिए । हमें एक दूसरे का सम्मान रखकर कार्य करना चाहिए । आज हमें अपने आप को समझने की जरूरत है ।पंडित होरीलाल शर्मा ने बताया कि समाज में यह गलत भ्रांति है कि भगवान परशुराम ने क्षत्रिय विहीन धरती कर दी थी । असल में भगवान परशुराम ने दुष्ट लोगों का संहार किया था और उनमें कई ब्राह्मण भी थे ।जो कि दुष्ट प्रवृत्ति के थे ।कार्यक्रम के आयोजक राहुल पाराशरी ने बताया कि यह कहावत प्रचलित है कि भगवान परशुराम ने कई बार क्षत्रिय विहीन धरती कर दी ।यह बिल्कुल गलत है । उन्होंने आक्रांताओं को मौत के घाट सुलाया ।उन्होंने अपने पिता के कहने पर अपनी माता व भाइयों का सिर काट दिया । फिर उन्ही से वरदान प्राप्त कर सभी को जीवित कर दिया ।

नितिन महाराज ने बताया कि आज हम अपना विस्तार शहर से गांव की ओर कर रहे हैं ।यह बहुत अच्छा है कि आज मनौना जैसे गांव में अवतरण दिवस का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम में बोलते हुए रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि अब हमें अधिक शिक्षित होने की आवश्यकता है व समाज में एकजुट होने की आवश्यकता है ।

वही प्रभाकर शर्मा ने आयोजन कृताओ को आयोजन की बधाई दी ।कार्यक्रम में आंवला से आए सुनील शर्मा , आशीष शर्मा एडवोकेट ,संतोष गौड ,नितिन शर्मा ,गौरव शंखधार , विबेक पाराशरी , सरवर शर्मा ,प्रद्युम्न पाराशरी , ग्राम मनौना से जयदीप पाराशरी , अवनेश शंखधार , सत्यभान पाराशरी , राहुल पाराशरी, राजू पाठक , सूरज पाठक , कौशल पाठक आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का कुशल संचालन चंद्र प्रकाश शर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!