बिशारतगंज के कोटेदारों पर घटतौली का आरोप, शिकायत

रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली। शनिवार को कस्बे के कोटेदारों की घटतौली की शिकायत समाधान दिवस आंवला में की गई। कस्बा के वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रदीप साहू ने समाधान दिवस आंवला में की शिकायत में बताया है कि कस्बे के समस्त कोटेदार जनता का पुरजोर उत्पीड़न कर रहे हैं कोटेदार राशन कार्ड धारकों को एक दिन पहले बुलाकर अंगूठा लगवाते हैं इसके अगले दिन राशन वितरण करते हैं जिसमें भारी मात्रा में घटतौली करते हैं कार्ड धारकों के कुछ कहने पर उनको धमकाते हुए कहते हैं कि कहीं चले जाओ हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे क्योंकि रुपया बहुत बड़ी चीज है ऊपर तक जाता है। शिकायत में सभासद ने सभी कोटेदारों की कार्ड धारकों के माध्यम से बात कर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!