भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा के तत्वाधान में 20 जोड़ों का निःशुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन सम्पन्न

व्यूरो रिपोर्ट। पावन अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्यावरा राजगढ़ पशुपतिनाथ की पावन धरा पर भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा के तत्वाधान में पाँचवाँ नि:शुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 20 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री नारायण सिंह पवार रहे, जिन्होंने माँ कर्मा धाम के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा कर आयोजन को नई ऊंचाई प्रदान की। साथ ही नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथियों में तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकरण साहू, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र साहू, जनगणना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एस.पी. गुप्ता, भांडुप युवा अध्यक्ष आनंद गुप्ता, सतीश साहू, पवन साहू, दीपक साहू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र साहू, अध्यक्ष मांगीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रामबाबू साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत साफा पहनाकर एवं माँ कर्मा देवी की फोटो भेंट कर किया गया।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण आधुनिक लिफ्ट झूले पर वर-वधू का जयमाला समारोह रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन की जिम्मेदारी कुमारी रानू साहू और विनोद ने कुशलता से निभाई।कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र साहू, अध्यक्ष मांगीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रामबाबू साहू सहित आयोजन समिति के कैलाश बिजाले, नंदू साहू, पवन साहू, भूपेंद्र साहू, संतोष मासाब आदि ने सभी अतिथियों, दानदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।यह आयोजन सामाजिक समरसता, परंपरा और सहयोग का अनुकरणीय उदाहरण बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!